जयपुर 17 अक्टूबर। केदारनाथ गौ सेवा समिति की ओर से गोपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम को ज्ञापन सौंपकर गाय को राज्य माता बनाने की मांग की।
विधायक गोपाल शर्मा ने बताया कि संत औंकार दास महाराज ने सोडाला के बैकुंठनाथ मंदिर में गौपालन मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि समिति के गौ भक्त गाय को गौ माता का दर्जा दिलाने के लिए सांवरिया सेठ मंदिर से राष्ट्रपति भवन के लिए दंडवत यात्रा निकाल रहे हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।