ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन, आज से ग्रामीणों का होगा आमरण अन सन शुरू
नदबई|उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे आगामी बजट मे उप तहसील कार्यालय को तहसील कार्यालय में क्रमौन्नत करने व सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय स्थापना को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के सानिध्य में ग्रामीणों ने बुधवार यानी कल से उप तहसील परिसर में आमरण अनशन को लेकर नायब तहसीलदार दीपा यादव को आज ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन द्वारा महेश लखनपुर ने बताया कि, उप तहसील कार्यालय लखनपुर से 44 राजस्व गांव जुडे हुए हैं। तहसील होने से किसानों के सारे कार्य यही पर होने से काफी सहूलियत मिलेगी एवं न्यायिक कोर्ट खुलने से आमजनता को न्याय सुलभ होगा। ग्रामीण पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि, सरकार मांग को पूरा करे। जिससे लोगों को फायदा हो। इस अवसर पर हाकिम पटैल,तारासिंह, नटवरसिंह, लक्ष्मण सिंह रामदयाल सिंह, मुकेश सक्सेना, कुंवर सिंह, बाबू लाल,देवेंद्र शर्मा, जवाहर, चंद्रशेखर कटारा, पुष्पेंद्र, नवनीत चौधरी,चरनसिंह आदि सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।