बाजार में स्थित पुलिस चौकी को स्थाई करवाने एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती की भी की मांग

Support us By Sharing

सर्राफा व्यवसायी की दुकान से हुई चोरी की वारदात का खुलासा करवाने की मांग को लेकर दुकानदारों ने बाजार बंद रखकर दिया धरना

पुलिस के आश्वासन के बाद 4 घंटे बाद व्यापारियों ने खोली दुकानें

 सूरौठ। कस्बे के मुख्य बाजार सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान की शटर तोड़कर 20 जून की रात्रि को करीब 3 लाख रुपए के चांदी के आभूषणों की चोरी का खुलासा करवाने एवं बाजार में स्थित अस्थाई पुलिस चौकी को स्थाई करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर बाजार में धरना दिया। मौके पर पहुंचे थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि पुलिस चोरी का खुलासा करने का भरसक प्रयास कर रही है एवं जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा। इस अवसर पर व्यापारियों एवं सर्व समाज के लोगों ने सहायक उप निरीक्षक को एस पी के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सराफा व्यवसायी की दुकान से हुई चोरी की वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करवाने एवं बाजार में स्थित पुलिस चौकी को स्थाई करवाने की मांग की। 4 घंटे तक अपनी दुकानों को बंद रखने के बाद सुबह 11 बजे पुलिस के आश्वासन पर दुकानदारों ने बाजार खोल दिया।

कस्बे के मुख्य बाजार में अस्थाई पुलिस चौकी के पास स्थित सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान से 20 जून की रात्रि को तीन नकाबपोश बदमाश शटर को साइड से तोड़कर करीब तीन लाख रुपए के चांदी आभूषणों को चुरा ले गए थे। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चोरी की वारदात का अभी तक खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित दुकानदारों ने गुरुवार को सुबह से ही मुख्य बाजार बंद रखा। बाजार बंद रखने के बाद सभी दुकानदार एवं सर्व समाज के लोग सुबह 10 बजे के करीब बाजार में सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान के पास धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह एवं पुलिसकर्मी बाजार में पहुंचे तथा व्यापारियों व समाज के लोगों से वार्ता की। लोगों ने एएसआई प्रहलाद सिंह से सराफा व्यवसायी की दुकान से हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने एवं बाजार में पुराने थाना भवन में अस्थाई रूप से संचालित पुलिस चौकी को स्थाई करवाने की मांग की। पुलिस चौकी में चार पुलिसकर्मियों को तैनात करवाने की मांग भी की गई। एएसआई प्रहलाद सिंह ने कहा कि चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी को स्थाई करवाने एवं पुलिस कर्मियों को तैनात करवाने की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। एएसआई के आश्वासन के पश्चात सभी दुकानदार बाजार खोलने के लिए राजी हो गए एवं सूबह 11 बजे दुकानें खोल दी गई। गौरतलब है कि 20 जून की रात्रि को करीब 1 बजे के करीब तीन नकाबपोश चोर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर बैठकर आए तथा चोरों ने सबसे पहले दुकान के बाहर जल रहे बल्ब को हटाया। इसके पश्चात चोरों ने लोहे की लग्गी से शटर को साइड से तोड़ दिया तथा दुकान में प्रवेश कर गए। चोर दुकान के काउंटर में रखें चांदी की अंगूठी के चार डिब्बों, चांदी के घुंघरू, अंगूठी, ताबीज, तोड़िया, चुटकी की थैली, कड़ा, पातरी, छत्तर पायजेब, माला कोंदनी सहित करीब साढ़े तीन किलो वजनी चांदी के जेवरातों को चुरा ले गए। रात 2:15 बजे के करीब जब पुलिस का गश्ती दल मुख्य बाजार से गुजरा तो सर्राफा व्यवसायी की दुकान की शटर टूटा हुआ देखा। गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने पड़ोसी दुकानदार साबिर खान को फोन करके सराफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान की शटर टूटने एवं चोरी होने की घटना के बारे में बताया। साबिर खान ने रात को ही सराफा व्यवसायी चंदन सोनी को फोन करके चोरी की वारदात के बारे में जानकारी दी।


Support us By Sharing