लालसोट 12 जनवरी। क्षेत्र के ग्राम टोरडा व खारीवाड़ा के ग्रामीणों ने विधायक रामविलास मीणा को ज्ञापन देकर नवीन पंचायत बनवाने की मांग की है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गत 23 वर्षों से ग्राम पंचायत टोरडा-खारीवाडा के नाम से अलग पंचायत बनवाने की मांग कर रहा है। विगत गत वर्ष 2019 में ग्राम पंचायत गठन में पूर्व मंत्री ने ग्राम वासियों की सलाह के बिना ग्राम टोरडा को पंचायत रालावास में जोड दिया व ग्राम खारीवाडा को नवीन ग्राम पंचायत गोल में जोड दिया। जिसका दोनों गाँव टोरडा खारीवाडा ने पुरजोर से विरोध किया था। लेकिन विरोध करने वाले ग्रामवासियों से पूर्व मंत्री ने मिलने तक से मना कर दिया था। हमारे दोनो गांव की दुरी 3 किमी. के दायरे में है जबकि ग्राम टोरडा से रालावास ग्राम पंचायत विपरीत दिशा में है। यही हाल ग्राम खारीवाडा का है जहा यह टोरडा के पास है और गोल ग्राम पंचायत से बहुत दुरी है। जबकि ग्राम टोरडा की आबादी 3500 से 4000 के आस पास है और खारीवाडा की आबादी 1400 से 1500 के करीब है दोनों की लगभग 5000 से 5500 की आबादी है।
दोनों ग्राम वासियों ने दोनो गाँवो को जोडकर एक नवीन ग्राम पंचायत बनवाने का को लेकर विधायक रामविलास मीणा को ज्ञापन सौंपकर कहा की अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो दोनो गाँवो के समस्त महिला, पुरुष, बच्चों सहित समस्त ग्रामवासियों के द्वारा आन्दोलन किया जायेगा।