कुशलगढ़|प्रतापगढ़ शहर के बांसवाड़ा रोड स्थित वुडलैंड पार्क का अंग्रेजी नाम बदल कर महापुरुष छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखने की मांग सर्व हिन्दू समाज ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा की गई है ।
विश्व हिंदू परिषद प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक शाह ने बताया कि इस पार्क का नाम पाश्चात्य संस्कृति के नाम पर नामकरण किया गया है ,देश के युवाओं एवं बच्चो में देश प्रेम राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत प्रोत हो इस संदर्भ में कट्टर देश भक्त एवं राष्ट्र को समर्पित हिंदवी स्वराज्य छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक उद्यान के नाम से बगीचे को जाना जाए l इस हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा मांग की गई कि शीघ्र ही पार्क का नाम बदला जाए । विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया की छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर युवाओं के प्रेरणा स्तोत्र शिवाजी महाराज के नाम से इस पार्क का नाम रखा जाए l चन्द्र शेखर मेहता ने नगर परिषद से मांग की है कि इसी पार्क में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति भी लगाई जाए l