सूरौठ। मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर ने बताया कि राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस गणेश राम मीना का सर्व समाज के लोगों ने माला साफा पहनाकर पुष्प बरसा के साथ स्वागत किया। साथ ही तस्वीर और प्रशस्ति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान कस्बे वासियों ने जस्टिस गणेश राम मीना के सामने सूरौठ में सिविल कोर्ट खोलने की मांग रखी। और बताया कि सन 2007 में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा सर्वे कराया जा चुका है। उसके बाद भी सौगात नहीं मिली। हाई कोर्ट जज गणेश राम मीना ने कस्बे वासियों को आश्वासन दिया। साथ ही युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए नशा मुक्ति अभियान की अपील कि
इस दौरान राजस्थान हाई कोर्ट जज गणेश राम मीना, राजस्थान कांग्रेस पीसीसी महासचिव देशराज मीना, प्रेमराज बाबूजी, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, प्रवक्ता प्रमोद तिवारी, विश्राम मीना, भाजपा नेता अमर सिंह मीना, बत्तू मेंबर, महाराज सिंह मीना भूकरावली , ओम प्रकाश मुद्गल, वेदप्रकाश शर्मा पुरुषोत्तम बंशीवाल,सहित सर्व समाज के गणमान्य नागरिक एवं वार एसोशिएन हिंडौन सिटी एवं जयपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Suroth, Karauli, Rajasthan