ग्राम पंचायत कार्यालय को समय पर खुलवाने की मांग


सवाई माधोपुर 26 फरवरी। जिले के बामनवास उपखंड कि बरनाला तहसील के बरनाला ग्राम पंचायत कार्यलय के समय पर नहीं खुलने से लोगों के पंचायत सम्बन्धी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिससे आम जन में रोष व्याप्त है।
राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय न तो समय पर खुलता है ना ही निर्धारित समय तक। उन्होने बताया कि वे स्वयं जब पंचायत कार्यालय पहुंचे तो ताला लटका मिला। ऐसे में अपने काम के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय पर आने वाले ग्रामीण इधर-उधर भटकते हुऐ नजर आये। राजेन्द्र मीणा ने बताया कि उन्होने इसकी ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है। साथ ही जिला कलेक्टर को इसकी सूचना मेल के माध्यम से भेजकर ग्राम पंचायत कार्यालय को निर्धारित समय तक खुलवाने की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now