सवाई माधोपुर 26 फरवरी। जिले के बामनवास उपखंड कि बरनाला तहसील के बरनाला ग्राम पंचायत कार्यलय के समय पर नहीं खुलने से लोगों के पंचायत सम्बन्धी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिससे आम जन में रोष व्याप्त है।
राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय न तो समय पर खुलता है ना ही निर्धारित समय तक। उन्होने बताया कि वे स्वयं जब पंचायत कार्यालय पहुंचे तो ताला लटका मिला। ऐसे में अपने काम के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय पर आने वाले ग्रामीण इधर-उधर भटकते हुऐ नजर आये। राजेन्द्र मीणा ने बताया कि उन्होने इसकी ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है। साथ ही जिला कलेक्टर को इसकी सूचना मेल के माध्यम से भेजकर ग्राम पंचायत कार्यालय को निर्धारित समय तक खुलवाने की मांग की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।