सवाई माधोपुर 23 दिसम्बर। चित्रकला संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को कला शिक्षकों की भर्ती करने के क्रम में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन मे बताया गया कि राजस्थान में प्रारम्भिक व माध्यमिक विद्यालयो में 30 वर्ष से अनिवार्य कला शिक्षा विषय अनिवार्य होते हुए भी पढाया नहीं जाता है न कला शिक्षकों भर्ती होती है। इसलिए राज्य में कक्षा 1 से 10 तक कला शिक्षा पढाने लिए कोई भी कला शिक्षक नही है और ओर हर वर्ष 1 से 10 के विद्यार्थियों को उसकी ग्रेडिंग भी मिल रही है। जबकि अन्य राज्यों में कला शिक्षा पढाई जाती और बच्चों के लिए कला शिक्षक नियुक्त है।
चित्र कला संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन बबेरवाल ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विधालय, दिल्ली विधालय, उत्तप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार, आदि राज्यो में कला शिक्षा का अध्ययन करवाया जाता है और उनके शिक्षकों की भर्ती भी होती है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कला शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया।
इस दौरान चित्रकला संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन बबेरवाल, ऋषिकेश मीना, निर्मल धाकड़, मनमोहन कुमावत, राहुल गौत्तम, जयदेव, पृथ्वीराज, पदम नागर, शंकर, देवीशंकर, श्योजीराम, मोनू, दीपक, देवेन्द्र सिंह, इरफ़ान अली आदि लोग मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।