सड़क मार्ग से बंबुल हटाने व विद्युत व्यवस्था सुचारु करने की मांग

Support us By Sharing

सड़क मार्ग से बंबुल हटाने व विद्युत व्यवस्था सुचारु करने की मांग

बौंली, बामनवास‌ श्रद्धा ओम त्रिवेदी‌। सरपंच संघ उपखंड बौंली अध्यक्ष एवं हिंदूपुरा सरपंच नरेंद्र महावर ने राजस्थान सरकार को एक पत्र भेजकर सार्वजनिक निर्माण विभाग बौंली एवं विद्युत विभाग बौंली द्वारा जनमानस की अनदेखी करने एवं दुर्घटना का अंदेशा देखकर शिकायत की है। शिकायत पत्र में अंकित किया गया है कि हिंदूपुरा ग्राम पंचायत की नयापुरा ढाणी गांव में करीब दो माह से ट्रांसफार्मर जला हुआ है ग्रामीण विद्युत विभाग के चक्कर काट कर थक चुके हैं लेकिन अधिकारियों के जूं तक नहीं रेंगी। सरपंच संघ अध्यक्ष ने अपनी पूरी मांग का पत्र में जिक्र किया है एवं लिखा है कि विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार के कारण पैसे देने वालों के काम तुरंत हो जाते हैं एवं आवश्यक काम भी नहीं हो पाते बिना पैसे के। अन्य शिकायत में बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर जगह-जगह दोनों और बंबूल खड़े हो रहे हैं इस कारण सड़क मार्ग से पैदल व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं अनेकों बार दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है इस बारे में राहत कैंपों के दौरान दो बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। पत्र में अंकित किया गया है कि 2 दिन में नयापुरा ढाणी गांव के ग्रामीणों की विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो विद्युत विभाग कार्यालय बौंली पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *