मोरल डैम की नहर को पुन: खोले जाने की मांग

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। आज दिनांक 11 मार्च 2024 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर परिसर में मोरल डैम की मुख्य नहर को आज ही खोलने की मांग को लेकर किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को पत्र देकर अवगत कराया किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की विगत वर्षों से मौरेल डैम की मुख्य नहर पर 70% किसान सिंचाई करते आ रहे हैं किसानों को समय-समय पर पानी मिला है मुख्य नहर पर कमांड एरिया में लगभग 58 गांव के किसानों की फसल की सिंचाई होती है किसान इस नहर से अपने खेतों में पानी की सिंचाई करते हैं जिन किसानों ने गेहूं जो की फसल कास्ट की है उसे फसल को पानी की अति आवश्यकता है तथा डैम में काफी पानी मौजूद है अगर समय पर किसानों की गेहूं की फसल में पानी नहीं लगा तो किसानों की गेहूं जो की फसल सुखकर नष्ट हो जाएगी किसानों की दिन-रात की मेहनत बर्बाद हो जाएगी किसानों के परिवारों का पेट पालन कैसे होगा जब मोरेल डैम में पानी भरा हुआ है तो समय पर किसानों को पानी खोला जाए और मौरेल डैम में हमेशा के लिए पानी 4 फीट रिजर्व रखा जाए ताकि बांध में जीव जंतु प्राणी अपना जीवन यापन कर सके किसान पानी की आस लगाकर बैठा है किसान को पानी मिले किसानों की समस्याओं को देखते हुए मौरेल डैम की नहर तुरंत प्रभाव से खोलने का आदेश प्रदान करें आगामी 5 दिन के लिए अगर किसानों की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से समाधान नहीं किया गया तो किसानों को मजबूर होकर सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा यह सरकारे किसानों के साथ धोखा कर रही है और किसान इस देश का पेट भरने वाला अन्नदाता किसान है और किस को समय पर पानी नहीं दे रहे हैं किसानों को समय पर पानी मिलना चाहिए पानी किसानों है और किसानों को मिलेगा ज्ञापन देने वालों के नाम जल वितरण कमेटी अध्यक्ष कांजीलाल मीणा पूर्व सरपंच रामस्वरूप मीणा गालंद खुर्द रामेश्वर मीणा वार्ड पंच पूर्व गालंद बलराम चौधरी आदि कई किसान सभा के कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *