गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी राजस्थान रोडवेज परिवहन सेवाओं का लाभ गंगापुर सिटी क्षेत्र की आम जनता को पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है समाजसेवी वेद प्रकाश मंगल द्वारा मुख्यमंत्री को रोडवेज परिवहन बस सेवा दुरुस्त करने के लिए पत्र लिखा है पत्र में गंगापुर सिटी से प्रातः काल रोडवेज बस की सुविधा ठीक होने के साथ जयपुर मुख्यालय से गंगापुर सिटी के लिए दुर्गापुरा बस स्टैंड से चाकसू ,लालसोट होते हुए रोडवेज बस संसाधन दोपहर 3:00 बजे के बाद नहीं होने से आम जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि जयपुर चाकसू बाया लालसोट गंगापुर सड़क मार्ग पूर्ण रूप से हाईवे से कनेक्ट है लेकिन इस मुख्य मार्ग पर दोपहर बाद कोई भी रोडवेज बस का संचालन नहीं होने से गंगापुर क्षेत्र व आसपास की आम जनता को जयपुर मुख्यालय से वापसी की यात्रा सुविधा नहीं मिल पा रही है जिसके चलते आम जनता को प्राइवेट संसाधन में धक्के खाने पड़ रहे हैं जिसमें सीनियर सिटीजन तथा महिलाओं को बेहद असुविधा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मंगल ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर दुर्गापुरा जयपुर बस स्टैंड से चाकसू लालसोट गंगापुर सिटी मार्ग पर रोडवेज की बस सेवाएं रात्रि 8:00 बजे तक सुचारु करने की मांग की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।