टोंक रेल लाईन का कार्य जल्द प्रारम्भ करवाने की मांग
सवाई माधोपुर 19 दिसम्बर। टोंक-सवाई माधोपुर सांसद एवं भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने 19 दिसम्बर को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली रेल भवन में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान सांसद जौनापुरिया ने रेल मंत्री को जयपुर-स.मा. ब्राॅड गेज लाइन पर स्थित सुरेली हॉल्ट रेलवे स्टेशन को बी ग्रेड में क्रमोन्नत करवाने और जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (14813 व 14) का ठहराव सुनिश्चित करवाने के लिए लिखित में पत्र दिया। इसके साथ ही जौनापुरिया ने नसीराबाद, चैथ का बरवाडा वाया टोंक रेल लाईन के स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द प्रारम्भ करवाने की मांग रखी। जिस पर रेल मंत्री वैष्णव ने इन कार्यों को जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।