धंधावली के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल को क्रमोन्नत करवाने की मांग

Support us By Sharing

सूरौठ। चौबीसा जाट समाज के उपाध्यक्ष राम भरोसी भांकर ने राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव को पत्र भेजकर गांव धंधावली के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल को क्रमोन्नत करवाने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि गांव धंधावली में 1965 में राज्य सरकार ने प्राथमिक स्कूल खोला था जिसे 2006 में उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत कर दिया गया था। गांव की आबादी को देखते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक स्तर पर प्रमोट किया जाना बहुत जरूरी है। गांव में माध्यमिक स्तर का विद्यालय नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अध्ययन करने के लिए अन्य गांवों में जाना पड़ रहा है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!