गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश मंत्री सोहनलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री,वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है कि विद्यालयों की छतो पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाया जाये क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतो पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। विद्यालय की कंपोजिट स्कूल ग्रांट का अधिकांश हिस्सा बिजली के बिलों में खर्च हो जाता है विद्यालयों की छतों पर रुफटाप सोलर पैनल योजना के तहत कार्य किया जाता है तो विद्यालय को अतिरिक्त बिजली उत्पादन की राशि प्राप्त होने पर सरकारी विद्यालय आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सार्थक पहन हो सकती है।

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यालयों की छुट्टी रहती है और गर्मी में राज्य सरकार को बिजली की खपत अधिक होती है विद्यालय में लगाए गए रूफटॉप सोलर पैनल से अतिरिक्त बिजली राज्य सरकार के काम में आ सकती है राज्य सरकार को ऊंची दरों पर बिजली खरीद नहीं करनी पड़ेगी। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने बताया कि विद्यालयों में इनवर्टर और बैटरी खरीदने के लिए राशि की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और बैटरी इन्वर्टर की रिपेयरिंग करवाने से छुटकारा मिल सकता है।
पत्र लिखकर के राज्य सरकार से मांग कि है कि सभी राजकीय विद्यालयों में नहीं तो 25% विद्यालयों में लगाकर निर्णय सही रहने पर सभी विद्यालयों में इस प्रकार का प्रयोग किया जा सकता है इससे विद्यालय को भी इनकम हो सकती है और सरकार को कंपोजिट स्कूल ग्रांट राशि भी विद्यालय को आने वाले समय में दने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। विद्यालय में साफ सफाई, स्टेशनरी और अन्य कार्य के लिए राज्य सरकार बच्चों के नामांकन के हिसाब से कंपोजिट स्कूल ग्रांट राशि देती है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।