सरकारी विद्यालयों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की पत्र लिखकर मांग की गई


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश मंत्री सोहनलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री,वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है कि विद्यालयों की छतो पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाया जाये क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतो पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। विद्यालय की कंपोजिट स्कूल ग्रांट का अधिकांश हिस्सा बिजली के बिलों में खर्च हो जाता है विद्यालयों की छतों पर रुफटाप सोलर पैनल योजना के तहत कार्य किया जाता है तो विद्यालय को अतिरिक्त बिजली उत्पादन की राशि प्राप्त होने पर सरकारी विद्यालय आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सार्थक पहन हो सकती है।

Vishwkarma Electric

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यालयों की छुट्टी रहती है और गर्मी में राज्य सरकार को बिजली की खपत अधिक होती है विद्यालय में लगाए गए रूफटॉप सोलर पैनल से अतिरिक्त बिजली राज्य सरकार के काम में आ सकती है राज्य सरकार को ऊंची दरों पर बिजली खरीद नहीं करनी पड़ेगी। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने बताया कि विद्यालयों में इनवर्टर और बैटरी खरीदने के लिए राशि की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और बैटरी इन्वर्टर की रिपेयरिंग करवाने से छुटकारा मिल सकता है।
पत्र लिखकर के राज्य सरकार से मांग कि है कि सभी राजकीय विद्यालयों में नहीं तो 25% विद्यालयों में लगाकर निर्णय सही रहने पर सभी विद्यालयों में इस प्रकार का प्रयोग किया जा सकता है इससे विद्यालय को भी इनकम हो सकती है और सरकार को कंपोजिट स्कूल ग्रांट राशि भी विद्यालय को आने वाले समय में दने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। विद्यालय में साफ सफाई, स्टेशनरी और अन्य कार्य के लिए राज्य सरकार बच्चों के नामांकन के हिसाब से कंपोजिट स्कूल ग्रांट राशि देती है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now