बची हुई छात्राओं को स्कूटी वितरण की मांग की, और कॉलेज आयुक्तालय के नाम का ज्ञापन दिया स्कूटी प्रभारी को हटाने के बाबत


गंगापुर सिटी | आज छात्राओं ने आक्रोश प्रदर्शन कर गंगापुर सिटी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूटी प्रभारी प्रोफेसर धर्मवीर मीणा को हटाने की पुरजोर मांग की है। इनका कहना है कि स्कूटी प्रभारी छात्राओं को परेशान करना छोड़ें। बची हुई छात्राओं को एक दिन में ही स्कूटी वितरण किया जाए। । जबकि कहा गया कि सभी स्कूटियां बांट दी गई हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूटी के लिए चयनित छात्राएं एवं उनके परिवारजन शामिल रहे। अभी भी यदि सभी स्कूटी जल्दी नहीं बांटी गई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

ज्ञापन में लिखा है कि महिला शिक्षा को बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना चलाई हुई है। गंगापुर सिटी इलाके की छात्राओं को स्कूटियों के वितरण के लिए राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी को नोडल महाविद्यालय बनाया हुआ है जिसके प्राचार्य ने प्रोफेसर धर्मवीर मीणा को स्कूटी प्रभारी नियुक्त किया हुआ है। लेकिन प्रभारी धर्मवीर मीणा की कार्य के प्रति लापरवाही के कारण छात्राओं को स्कूटी समय पर नहीं मिली हैं। अभी तक बांटी गई ज्यादातर स्कूटियां छात्र आंदोलन के बाद ही बांटी गई हैं। छात्राएं एवं परिवारजन बहुत नाराज हैं।
चिंता की बात है कि स्कूटी समय पर वितरित करने की मांग के लिए हमारे आंदोलन से बौखलाकर प्रभारी धर्मवीर मीणा हमारे खिलाफ ही दुष्प्रचार कर रहे हैं। छात्र हित में हमारे आंदोलन में व्यवधान करवाने एवं हम पर हमला करवाने की कुटिल चाल से बाहरी गुंडों को भी बुला चुके हैं जिसका करारा जवाब हम दे चुके हैं। इसी प्रकार,मनोज सैनी ,वीरेंद्र पटेल,कौशल शर्मा,जीतू गुर्जर,अजीत गुर्जर, इशिका गुप्ता,चंचल शर्मा,विनीता कुमारी ,सुमन बाई खरवाल, सफेदी मीणा,सोनिया मीणा,सोनिया बानो,शिवानी सैनी,मोनिका प्रजापत,मेघा , भारती मीणा,तनिष्का बैरवा,निशा बैरवा,सोनम मीणा,प्रियंका मीणा,कल्पना मीणा आदि मौजूद रहे|

यह भी पढ़ें :  जिला माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा किया गया साड़ी वॉकेथान
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now