दो होमगार्डस के आश्रितों को 30-30 लाख रूपये का प्रदान किया गया डेमो चेक
प्रयागराज। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल,विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में गुरूवार को संगम सभागार में जनपद प्रयागराज के होमगार्डस स्व0 समय लाल एवं स्व0 शिव प्रसाद मौर्य के आश्रितों को एच0डी0एफ0सी0 बैंक द्वारा 30-30 लाख रूपये का डेमो चेक होम गार्डस विभाग एवं एच0डी0एफ0सी0 बैंक के मध्य हुए एम0ओ0यू0 के अंतर्गत प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि होमगार्ड हर क्षेत्र में अपनी निरंतर सेवा एवं सरकार की व्यस्थाओं में सराहनीय योगदान दे रहे है। सरकार इनके लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद अवश्य है, परंतु मृतक के परिवार के लिए सरकार के द्वारा की गयी इस व्यवस्था से इनका जीवन यापन सुगम होगा। विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से इनके परिवार के भरण-पोषण हेतु यह सहायता राशि दी जा रही है, जो इनके परिवार के जीवन यापन में सहायक होगी।
इस अवसर पर डीआईजी होमगार्डस संतोष कुमार, डिवीजनल कमाण्डेण्ट होमगार्डस डी0टी0सी0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस अमित कुमार पाण्डेय, जोनल हेड एच0डी0एफ0सी0 बैंक मनीष टण्डन, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस कौशाम्बी विनोद द्विवेदी, क्लास्टर हेड एच0डी0एफ0सी0 बैंक अखिलेश शुक्ला, बी0एम0 एस0डी0एफ0सी0 बैंक राहुल तिवारी,अखिलेश सिंह एवं सत्येन्द्र त्रिपाठी, निरीक्षक होमगार्डस सुनील कुमार यादव, ए0टू0डी0सी0 होमगार्डस इन्द्रनारायण पाण्डेय सहित होमगार्डस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।