फसल खराब होने पर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन


नदबई ग्रामीण क्षेत्र में विगत दिनों लगातार बारिश होने से फसल खराब होने के मामलें में खराब फसल की गिरदावरी करते हुए मुआवजे की मांग करते हुए किसानों ने लखनपुर उपतहसील कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दौरान ग्रामीणों ने किसानों को आर्थिक नुकसान होने व पशुओं को चारे की समस्या होने के बारे में बताया। बाद में किसानों ने खराब फसल की गिरदावरी कराते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान पूर्व सरपंच कमलदीप व समय सिंह, महेश लखनपुर, लोकेन्द्र कटारा, चन्द्रशेखर पंडित आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि, नदबई क्षेत्र में विगत दिनों लगातार बारिश होने से करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।


यह भी पढ़ें :  सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now