शाहपुरा के जहाजपुर में रामगिरी महाराज की हेट स्पीच के खिलाफ मुस्लिम समाज का प्रदर्शन

Support us By Sharing

शाहपुरा|शाहपुरा जिले के जहाजपुर में मुस्लिम समाज ने रामगिरी महाराज की हेट स्पीच के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी. पाटीदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और महाराज की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज ने अपने हालिया प्रवचन में इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। मुस्लिम समाज ने इस बयान को भारत के संविधान और कानून की खुल्लम-खुल्ला अवहेलना करार दिया। इसके बावजूद महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि महाराज का समर्थन किया। मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति से रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यह बयान केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के मुसलमानों के लिए अपमानजनक है।
मुस्लिम समाज ने शाहपुरा के जहाजपुर में जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। इस जुलूस में शाही जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल रहमान नईमी, तकिया मस्जिद के इमाम जफरुद्दीन अजहरी, अंजुमन कमेटी के सदर रफीक चैहान (केजीएन), देशवाली समाज के सदर रफीक पुवार, हाजी सत्तार गौड़, रसीद नेब, शरीफ चीता, शरीफ अंसारी, आदिल तंवर, दानिश अली सहित सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि रामगिरी महाराज की आपत्तिजनक टिप्पणी ने मुसलमानों के दिलों को आहत किया है, और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की हेट स्पीच समाज में दरार पैदा करती है और इससे सांप्रदायिक सौहार्द्र खतरे में पड़ सकता है।


Support us By Sharing