फ्लोराइड युक्त पानी पीने से घुटनों मे दर्द व पेट के रोगी बढे नए बोरवेल की मांग
नदबई-की उप तहसील मुख्यालय लखनपुर गांव लखनपुर में विगत पांच दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया है। साथ ही महेश लखनपुर ने आरोप लगाया की,उप तहसील कार्यालय व थाना लखनपुर मे जलदाय विभाग द्वारा फ्लोराइड युक्त खारे पेयजल की सप्लाई की जाती है। महेश लखनपुर ने बताया की गांव लखनपुर मे जलदाय विभाग के कुछ बोरवेल खारे हो चुके है। फ्लोराइड युक्त खारे पानी को पीने से स्थानीय निवासियों को कई तरह की परेशानी हो रही है। पेट से संबंधित बिमारियां फैल रही हैं, हड्डियों के रोग हो रहे हैं, घुटनों में दर्द आम समस्या बन गयी है। फिर भी जलदाय विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। सरकारों द्वारा पेयजल पर करोड़ों रुपये खर्च करने पर भी लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगतसिंह से बोरबलों के पानी की टीडीएस की जांच के साथ नवीन मीठे बोरबेल स्वीकृत करवाने, नया उच्च जलाशय बनवाने, पंप हाउस की नयी फिटिंग स्वीकृति की गुहार लगायी है। ऊधर समाजसेवी महेश लखनपुर ने शीध्र समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर परसराम पंडित, रमन बघेल, चौहान राजपूत, भूरा सोलंकी, आसीन खान, दीपक, विष्णु प्रताप, शिवचरन सोलंकी, मनोज बघेल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।