गढ़ी गोपालपुरा की घटना को लेकर प्रदर्शन


गुमशुदा महिला प्रकरण में नहीं हुई कार्यवाही, परिवादीयों के अनुसार महिला का हुआ था अपहरण

गंगापुर सिटी। 30 जनवरी। गढ़ी गोपालपुरा में हुई महिला के गायब होने की घटना को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आज ग्रामीणों सहित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया तथा प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। परिवादीयों के साथ भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसी घटना होना और मुजरिमों का 30 दिन गुजर जाने के बाबजूद भी पकड़ा ना जाना प्रशासन के मुंह पर करारा तमाचा है। मामला पिछली एक जनवरी का है और मुजरिम अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं है। अत: पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान लेकर महिला को जल्द से जल्द दस्तयाब किया जाये। युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि गंगापुर सिटी जिले में आज जिस प्रकार कि घटना निकल कर आई है उससे स्पष्ट है कि अपराधियों के हौसले आज बेहद मजबूत है। यह कहने में कोई आश्चर्य नही होगा कि गंगापुर आज अपराधियों का गढ़ बना हुआ है। 1 माह से परिवादी व परिवादी का परिवार कोर्ट व थाने के चक्कर काट रहा है। लेकिन प्रशासन इस प्रकरण में मूकदर्शक बना हुआ है। प्रशासन को चेतावनी देते हुए शर्मा ने कहा कि यदि जल्द से जल्द महिला को दस्तयाब नही किया तो विशाल प्रदर्शन व धरना प्रदर्शन ग्रामीणों के साथ किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  जिला महिला समन्वय टोली ने बड़ा रामद्वारा के संत श्री रामप्रकाश महाराज को रक्षासूत्र बांधा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now