अवैध जल कनेक्शन को कटवाने के लिए विभाग सख्त


कामां गेट डीग एवं गोवर्धन गेट डीग पर की गई कार्रवाई

डीग, 22 अक्टूबर। अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ईशू नारंग ने बताया कि आज दिनांक 22.10.2024, मंगलवार को डीग शहर में हो रहे अवैध जल कनेक्शन को कटवाने के लिए सुमित गुप्ता कनिष्ठ अभियन्ता शहरी डीग के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उनके द्वारा कामां गेट डीग एवं गोवर्धन गेट डीग पर 10 अवैध जल सम्बन्ध विच्छेद करवाये साथ ही नोटिस जारी किया और राजस्व बकाया का नोटिस देकर 3 दिवस का समय भी दिया गया। टीम में मुकेश कुमार, पूरन देशवार, सूरजभान, दिलाप, पूरन सैनी आदि कर्मचारी साथ रहे।


यह भी पढ़ें :  विपक्ष मुद्दाविहीन बौखलाहट में फर्जी वोटरों का नाम जोड़ने का रच रहा षड़यंत्र
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now