जल जीवन मिशन के कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें विभागीय अधिकारी: जिला कलक्टर


सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने एवं इनके समय-समय पर निरीक्षण के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें एवं विभागीय अधिकारी समय-समय निरीक्षण करें। पाइप लाइन बिछाते समय एवं बिछाने से पूर्व संबंधित विभाग की एनओसी के माध्यम से अनुमति लेकर ही सडक तोडने की कार्यवाही शुरू करें। कार्य पूर्ण होने पर उसकी तत्काल मरम्मत करवाएं। विभाग की ओर से की जा रही जलापूर्ति की समय-समय जांच करें।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं मिशन के सदस्य सचिव भगवान सहाय मीणा ने विभाग की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया कि जिले में 453 गांवों के लिए 366 योजनाएं स्वीकृत हैं। इनमें से 447 गांवों के लिए 362 योजनाओं की निविदाएं आमंत्रित हो चुकी हैं और 447 गांवों के लिए 362 योजनाओं के कार्य आदेश भी जारी हो चुके हैं। अब तक 269 योजनाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं 73 योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक वार क्रियाशील घरेलू जल संबंध (एफएचटीसी) व हर घर जल प्रमाणीकरण की प्रगति से अवगत करवाया।
जिला कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के निर्माण कार्यो के दौरान खोदी गई सड़कों के प्रक्रियाधीन व लंबित मरम्मत कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को प्रदान किए। साथ ही समस्त अधिशाषी अभियंताओं से मरम्मत कार्य पूर्ण होने के प्रमाण पत्र आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल स्रोतों पर बकाया विद्युत कनेक्शनों जिनके डिमाण्ड नोट जमा हो चुके है वहां तत्काल प्रभाव से विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बी.एल. मीणा को दिए। ताकि विद्युत कनेक्शनों के अभाव में जल जीवन मिशन की प्रगति बाधित न हो। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए खराब हैण्डपम्पों, ड्राई बोरवेलों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर कार्ययोजना बनाकर जलापूर्ति वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत गंगापुर सिटी, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, अतिरिक्त सीएमएचओं डॉ. कैलाश सोनी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now