जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतदान दल रवानगी स्थल का जायजा
सवाई माधोपुर, 22 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए मतदान दल रवानगी स्थल और चारों विधानसभावार पोलिंग पार्टियों के अंतिम प्रशिक्षण स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान रवानगी स्थल का जायजा लेते हुए मतदान दलों को चुनाव सामग्री तथा ईवीएम उपलब्ध करवाने के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दलों की रवानगी के लिए निकास एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रखी जाएं। मतदान दलों को रवानगी के दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इसके लिए समुचित मात्रा में संकेतक और सूचनाओं को प्रदर्शित किया जाए और प्रवेश से लेकर निकास तक का मार्ग स्पष्ट हो इसके लिए आवश्यकतानुसार नक्शे, संकेतक और फ्लैक्स-बोर्ड आदि पर सूचनाओं को प्रदर्शित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थल और मतदान दलों को उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री के काउंटर व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अन्य काउंटरों के साथ एक हेल्प डेस्क और प्रशिक्षण समाधान काउंटर स्थापित कर मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग ऑन डिमांड उपलब्ध करवाने, पोलिंग पार्टीज, सेक्टर मजिस्ट्रेट, वाहन आवंटन, लॉग शीट, चुनाव सामग्री वितरण, चिकित्सा सहायता, पुलिस बल आवंटन, यात्रा भत्ता, पेयजल, रोशनी, साफ-सफाई, पार्किंग, कैंटीन सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रूमनारायण बैरवा, जिला प्रबंधक अजीत सहरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।