प्रधानमंत्री आवास योजना व हर घर शौचालय की योजना सिर्फ कागजों पर हकीकत से कोसों दूर
प्रयागराज। ग्राम प्रधान की मनमानी से गरीब पात्रों को प्रधानमंत्री आवास व हर घर शौचालय योजना का लाभ नहीं मिल सका। कच्चे मकान में पन्नी छप्पर डालकर जीवन यापन करने को गरीब ग्रामीण मजबूर है। हम बात कर रहे हैं जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ ग्राम पंचायत कपारी मजरा मिश्रा पुरवा खान सेमरा की जहां ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सच तो यह है कि आज भी गरीब और पात्र व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जो योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं वही अमीर प्रभावशाली लोगों की बल्ले-बल्ले हो रही है। ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान की मेहरबानी से अमीर गरीब बन गए हैं मगर गरीब और पात्र व्यक्ति आज भी लाभ पाने के लिए धक्के ही खा रहे हैं। ग्राम प्रधान के द्वारा मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए सुविधा शुल्क के नाम पर मनमानी ढंग से कागज़ात के नाम पर लिए एक हजार व आवास मिलने पर ₹15 से 20 हजार की मांग की जाती है जो हम गरीब ग्रामीण देने में असमर्थ हैं जिसका नतीजा यह है कि मूलभूत सुविधाओं से हम लोग वंचित हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।