प्रयागराज।सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम के तहत सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए कोरांव एवं बहरिया ब्लाक को बनाया जायेगा स्वस्थ, समर्थ व समृद्ध।मधुमेह व उच्च रक्तचाप बीमारी नहीं बल्कि साइलेंट किलर 30 वर्ष से अधिक आयु के लोग नियमित रूप से इसकी जांच करायें।नीति आयोग भारत सरकार के एडवाइजर के द्वारा आकांक्षी ब्लॉक बहरिया में के प्राथमिक विद्यालय बीरापुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण एवं लगायी गयी प्रदर्शनी का किया अवलोकन।आंगनवाड़ी केंद्र भरेहता द्वितीय में अन्न-प्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।नीति आयोग भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्पूर्णता अभियान के सभी सूचकों को संतृप्त करने के लिए दिलायी शपथ।नीति आयोग भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर हर्षित मिश्राके द्वारा शुक्रवार को आकांक्षी विकास खण्ड बहरिया के सभागार में आयोजित संपूर्णता अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी फूलपुर तपन कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, डीपीओ दिनेश सिंह, डिप्टी डीटीओ/नोडल डॉ० एसके सिंह, बीडीओ कोराव धीरेंद्र यादव, स्वास्थ विभाग से उप मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त श्रम, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बहरिया, उप पशु चिकित्साधिकारी बहरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी बहरिया, डॉ० अर्चना एबीपी फेलो बहरिया एवं विकास खण्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्राम पंचायतों प्रधान गण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सदस्य एवं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।नीति आयोग भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर हर्षित मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्पूर्णता अभियान के सभी सूचकों को संतृप्त करने के लिए शपथ दिलायी।सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डिप्टी एडवाइजर नीति आयोग भारत सरकार ने आकांक्षी जनपद, आकांक्षी ब्लाक व सम्पूर्णता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देेते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 40 सूचकों के आधार पर 68 ब्लाकों का चयन किया गया है, जिसमें जनपद प्रयागराज से कोरांव व बहरिया ब्लाक चिन्हित है। उक्त 40 सूचकों में प्रमुख 6 संकेतकों को इन आकांक्षी ब्लाकों में 04 जुलाई, 2024 से 30 सितम्बर, 2024 तक सम्पूर्णता अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है व इन्हें शतत् बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री के ‘‘संकल्प से सिद्धि’’ को आत्मसात् करते हुए हमें संकल्प लेना है कि इन दो आकांक्षी ब्लाकों में सम्पूर्णता अभियान के मापदण्डों को पूर्ण करने के लिए निर्धारित तिथि 30 सितम्बर के लक्ष्य को एक माह पूर्व 31 अगस्त, 2024 तक ही पूर्ण कर लेना है।