उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने एनएच 23 के कार्य का निरीक्षण


खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी, ठेकदार को नोटिस के निर्देश

सवाई माधोपुर 3 अप्रैल। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने गंगापुर सिटी बाईपास पर सड़क चौड़ाई कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को संबन्धित ठेकेदार को नोटिस देने और निर्माण कार्य सही करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता में खामियाँ बर्दाश्त नहीं होंगी। गौरतलब है की लालसोट – गंगापुर – करौली राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच 23) की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किए जाने के कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया था। इसके साथ ही निर्माण कार्य में देरी पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीव्र गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now