उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के ससुर का निधन


उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के ससुर का निधन

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के कोटडा गांव के गढ़ ठिकाना तहसील मित्रपुरा उपखंड बौंली के निवासी ठाकुर बुद्धसिंह उम्र 91 वर्ष राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के ससुर का मंगलवार को जयपुर में निधन हो गया। स्वर्गीय ठाकुर बुद्धसिंह की पार्थिक देह की 17 जनवरी बुधवार को उनके पैतृक गांव गढ़ कोटडा में अंत्येष्टि कर दी गई। ठाकुर बुद्धसिंह के छोटे पुत्र नरेंद्र सिंह ने जयपुर राज परिवार में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से सन, 1994 में विवाह किया था ठाकुर बुद्धसिंह को उनके बड़े पुत्र कुंवर अजीत सिंह ने मुखाग्नि दी स्वर्गीय ठाकुर बुद्धसिंह की अंतिम यात्रा में जयपुर राज परिवार के उत्तराधिकारी पधनाम सिंह एवं राजकुमारी गौरवी भी अपने दादाजी के अंतिम संस्कार में शामिल थी इस दौरान अंतिम यात्रा में पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत, हिमाचल प्रदेश के राज परिवार उत्तराधिकारी महाराज लक्ष्यराज सिंह सहित अनेको जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग इस यात्रा में शामिल थे। क्षेत्र के ठाकुर बुद्ध सिंह के पार्थिव देह को बुधवार को 11 बजे उनके पैतृक निवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया एवं राजसी परंपरागत तरीके से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। स्वर्गीय ठाकुर बुद्धसिंह सरल स्वभाव के साथ-साथ क्षेत्र में सामाजिक सरोकार निभाने में अपनी विशेष पहचान रखते थे इस कारण क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति अच्छे भाव थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now