प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बैरवा चार को आएंगे शाहपुरा

Support us By Sharing

शाहपुरा में बैरवा समाज का विशाल सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह चार को काॅलेज मैदान में होगा

पेसवानी- शाहपुरा। शाहपुरा में बैरवा समाज विकास संस्थान तथा अखिल भारतीय बैरवा महासभा के तत्वावधान में 4 फरवरी रविवार को बैरवा समाज का विशाल सम्मेलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा। समाज के नवनिर्वाचित विधायकों उपमुख्यमंत्री के साथ ही बैरवा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सेवानिवृत्ति कर्मचारियों एवं नवनियुक्त कर्मचारियों का भी अभिनंदन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए बैरवा समाज के पदाधिकारी व्यापक स्तर पर तैयारी करते हुए गांव गांव संपर्क कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा मौजूद रहेंगे। समाज की ओर से उपमुख्यमंत्री डा बैरवा सहित राजस्थान में बैरवा समाज के निर्वाचित सभी छह विधायकों का भी सम्मान किया जाएगा।
शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा के अलावा केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, अटल विधायक राधेश्याम बैरवा, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल भी मौजूद रहेंगे। इन सभी का समाज की ओर से सम्मान किया जायेगा।
शाहपुरा के राजकीय महाविद्यालय परिसर में 4 फरवरी रविवार को दोपहर 1 बजे होने वाले इस सम्मेलन में शाहपुरा जिले में निवासरत बैरवा समाज के नवनियुक्त सरकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी सेवानिवृत्ति कार्मिक के अलावा शिक्षा एवं खेलकूद क्षेत्र में समाज की मेधावी प्रतिभाओं का भी इस मौके पर सम्मान किया जाएगा। बैरवा समाज विकास संस्थान शाहपुरा के पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाहपुरा जिले के विभिन्न भागों में सामाजिक स्तर पर संपर्क कर सम्मानित होने वाले लोगों को सूचीबद्ध कर रहे हैं।
बैरवा समाज विकास संस्थान शाहपुरा के प्रतिनिधि मंडल ने गत दिनों शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा की अगुवाई में जयपुर में उप मुख्यमंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा सहित बैरवा समाज के विधायकों से मुलाकात कर उनको सम्मान समारोह में 4 फरवरी को शाहपुरा आने का निमंत्रण दिया।
बैरवा समाज विकास संस्थान के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार बेरवा, बैरवा समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष नंदराम बेरवा, कोषाध्यक्ष रामदेव बेरवा, इंजी. धर्मराज बैरवा, देवीलाल बेरवा, रामचंद्र बेरवा, मोतीलाल बेरवा, कैलाश चंद्र बैरवा, मिश्रीलाल बेरवा, रतनलाल बेरवा, दिनेश बेरवा, सीताराम बेरवा, महावीर बैरवा, रघुनाथ बेरवा, सुरेश बेरवा, प्रहलाद बैरवा, जगदीश जग्गू राणा, कन्हैयालाल बैरवा, सोहनलाल बेरवा, महावीर बैरवा सहित अन्य पदाधिकारी संपर्क कर रहे है।


Support us By Sharing