22 जनवरी को घर-घर ऐतिहासिक दीपावली मनाएं-उप मुख्यमंत्री

Support us By Sharing

भीलवाड़ा में दिया कुमारी के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आने पर भाजपाईयों ने किया स्वागत

भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी, राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के गुरूवार को भीलवाड़ा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिया कुमारी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एवं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दिन घर-घर ऐतिहासिक दीपावली मनाएं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर राजस्थान में बहुमत से जीत कर सरकार बनाई है। जिससे हमारा पहले से ज्यादा जनता के प्रति दायित्व एवं नई जिम्मेदारी बनती है। जनता के कार्यों को लेकर हमारा व्यवहार एवं कार्यशैली बदलनी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी आने वाले लोकसभा के चुनाव की तैयारी में लगकर नरेंद्र मोदी को बड़े बहुमत से जीताकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की कही।


भाजपा जिला कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री के आने पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक गोपीचंद मीणा ,उदय लाल भडाणा, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ,उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ,पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हमिद मोहम्मद शेख ,पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा ने गर्म जोशी से स्वागत किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद भीलवाड़ा पहली बार आगमन पर भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात कर चर्चा भी की। सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इसके बाद अपना संस्थान की ओर से आयोजित भीलवाड़ा में नगर परिषद चित्रकूट धाम में आयोजित हरित संगम पर्यावरण मेले में भाग लेने पहुंची।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!