डिप्टी सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया नमन
प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर बालसन चैराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत बालसन चैराहें के पास स्थित पार्क में स्वच्छता प्रहरियों से संवाद करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आज यह संकल्प लेना है कि हम सभी लोग अपने नगर, प्रदेश व देश को कूड़ा-कचरा से मुक्त कर स्वच्छ बनायेंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए जो प्रयास किया था, आज वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक जनआंदोलन का रूप ले रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह,सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।