डिप्टी सीएम को चुनरी ओढाकर स्वागत किया 31 किलो फूलों की माला पहनाई


गंगापुर सिट| गंगापुर सिटी | डिप्टी सीएम के आगमन पर जलोखरा गांव के पास अंकित वेंट क्लीनिक प्रताप नगर जयपुर द्वारा शामियाना लगाकर स्वागत किया गया डॉ शोभित गुप्ता प्राची गुप्ता द्वारा गुलदस्ता भेंट कर श्रीमती उषा गुप्ता सुमन गुप्ता मीना गुप्ता द्वारा डिप्टी सीएम दिया कुमारी को चुनरी औढाई व पुष्प वर्षा की इस मौके पर देवेंद्र सिंह राठौड़ भाजपा पूर्व जिला महामंत्री नवल मलारना वाले ब्रह्मानंद गुप्ता वेद प्रकाश मंगल मनोज बंसल विष्णु गुप्ता नितेश मोदी आदि सहित सवाई माधोपुर भाड़ोती से पधारे सभी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा 31 किलो की माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया साथ में जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का स्वागत सत्कार किया इस मौके सैकड़ो पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे|


यह भी पढ़ें :  तेरापंथ ज्ञानशाला का वार्षिक उत्सव संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now