गंगापुर सिटी डिप्टी सीएम दिया कुमारी के गंगापुर प्रवास पर अग्रवाल खंडेलवाल ट्रस्ट के पदाधिकारीयों द्वारा सम्मान किया गया ट्रस्ट के महेश खंडेलवाल देवेश पिपलिया राकेश गर्ग विनोद खंडेलवाल राजेंद्र खारवाल आदि पदाधिकारीयों द्वारा जयपुर बाईपास पर डिप्टी सीएम का पुष्प मालाओं से स्वागत किया एवं भगवान बद्री नारायण की तस्वीर भेंट की इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।