उपनिदेशक आईसीडीएस ने परियोजना नदबई, बयाना, वैर के आंगनबाडी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण


भरतपुर, 21 सितम्बर। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजेश कुमार द्रारा परियोजना नदबई, बयाना, वैर के आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिसके दौरान परियोजना नदबई के आंगनबाडी केन्द्रों डहरा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय नियत समय पर बंद पाए गए | परियोजना बयाना के बरखेडा प्रथम, द्वितीय आंगनबाडी केन्द्र भी बंद पाए गए एवं परियोजना वैर के आंगनबाडी केन्द्र नया बरखेडा, ऊनापुर एवं जीबद संचालित पाए गए। उपनिदेशक द्वारा निरीक्षण के दौरान मानदेय कर्मियों को केंद्र पर साफ सफाई, रख रखाव एवं यूनिफार्म में उपस्थित रहने हेतू निर्देशित किया गया | उन्होंने बताया कि बंद पाए गए केन्द्रों के संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। |


यह भी पढ़ें :  चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमजन में रोश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now