जयपुर 7 सितम्बर। ए.सी.बी. की धौलपुर इकाई द्वारा भरतपुर में कार्यवाही करते हुये हरिराम मीणा हैड कानिस्टेबल (रीडर) कार्यालय उप अधीक्षक पुलिस वृत भुसावर, जिला भरतपुर एवं उनके दलाल राकेश कुमार गर्ग (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की धौलपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में मदद करने एवं एफआर लगाने की एवज में आरोपी हरिराम मीणा हैड कानिस्टेबल (रीडर) कार्यालय उप अधीक्षक पुलिस वृत-भुसावर, जिला भरतपुर द्वारा उनके दलाल राकेश कुमार गर्ग (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की धोलपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर उनके द्वारा मय टीम के भुसावर, जिला भरतपुर में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आरोपी हरिराम मीणा हैड कानिस्टेबल एवं उनके दलाल राकेश कुमार गर्ग को परिवादी से 1 लाख 20 हजार रुपये (24 हजार रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा एवं 96 हजार डमी करेंसी) रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.