गोवर्धन पूजा की कथा का किया वर्णन


सवाई माधोपुर 20 फरवरी। जिला मुख्यालय पर पटेल नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा पंचम दिवस की कथा में पंडित भरत लाल शास्त्री ने कथा में पूतना वध बाल लीला माखन चोरी कालिया मर्दन चीर हरण की लीला एवं गोवर्धन पूजन की कथा के रोचक प्रसंग सुनाए।
कथावाचक शास्त्री ने बताया कि ईश्वर की भक्ति एवं ज्ञान के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है मनुष्य सांसारिक बातों से हटकर ईश्वर का स्मरण एवं चिंतन करें जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। यह जानकारी चिरंजीलाल मुकेश प्रकाश ने दी है। जिसमें भजनों पर श्रोतागण भाव विभोर हो गए और नृत्य करने लगे।


यह भी पढ़ें :  बालिका छात्रावास के पास निर्माण को लेकर सड़क मार्ग जाम, सहमति से हटा निर्माण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now