पुलिस की लाख कोशिशें व बंदिशों के बावजूद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

Support us By Sharing

ज़मुहरा नाला पर रिफाइनरी की जमीन में जारी है बदस्तूर अवैध खनन

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ ,बारा तथा लालापुर थाना क्षेत्र के सीमा रेखा पर जमुहरा नाले मे पुलिस की लाख कोशिश और बंदिसो के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।वह रिफाइनरी , सरकारी, निजी तथा अन्य कई तरह की जमीनों में अवैध खनन कर रहे हैं उनको न तो पुलिस का भय है ना तो खनन विभाग का।बता दें कि शंकरगढ़ , लालापुर तथा बारा थाना क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध खनन का लंबा इतिहास रहा है। अगर स्थलीय निरीक्षण किया जाए तो पता चलता है कि अवैध खनन की जाने वाली जमीन अत्यंत बेडौल हो चुकी है।समय-समय पर इलाकाई पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वाले इन माफियाओं पर कार्रवाई होती रहती है। लेकिन बावजूद इसके यह खनन माफिया इतने बेखौफ हैं कि पुलिस के मना करने और कार्रवाई करने के बाद भी चोरी छिपे खनन में लगे हुए हैं।यह अवैध तरीके से ट्रैक्टर से परिवहन करके सिल्कासेंड इकाइयों में सिलिका की सप्लाई भी करते हैं। सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र के कंचनपुर लौंद खुर्द, जमुहरा नाला रिफाइनरी की जमीन में बेखौफ धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है । दिन में सिलिका सैंड निकाल के रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों द्वारा परिवहन किया जाता है।पुलिस कार्रवाई तो करती है लेकिन उसका भी एक दायरा है। लोगों की माने तो इस पहाड़ी इलाके में खनन विभाग इतना सक्रिय नहीं है जिससे इन खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। अवैध खनन से भू गर्भ असंतुलन, पर्यावरण को क्षति तथा राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा है।


Support us By Sharing