115 सीट होने के बावजूद भी 30 विद्यार्थी ही लाइब्रेरी में करते हैं अध्ययन

Support us By Sharing

सूरौठ की डिजिटल लाइब्रेरी में सुविधाओं का अभाव, कंपटीशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का हो रहा है मोह भंग

सूरौठ। करौली के तत्कालीन जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर पिछले वर्ष सूरौठ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में विद्यालय प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाए गए 1750 वर्ग फिट साइज के हॉल में करीब 13 लाख रुपए की लागत से बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी में सुविधाओं का अभाव चल रहा है। सुविधाओं का अभाव होने के कारण 115 सीट वाली डिजिटल लाइब्रेरी में मात्र 30 विद्यार्थी ही अध्ययन करने आते हैं। करीब आठ माह पहले आयोजित हुए उद्घाटन कार्यक्रम में भामाशाहों की ओर से डिजिटल लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरे एवं एसी लगाने की घोषणा भी अभी तक पूरी नहीं हुई है। लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग से शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था भी नही है। जिसके कारण विद्यार्थियों का मोह भंग होता जा रहा है।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में हिंडौन पंचायत समिति के राज्य वित्त आयोग मद से स्वीकृत हुई 13 लाख रुपए की राशि से सूरौठ ग्राम पंचायत ने डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया था। 115 सीट वाली डिजिटल लाइब्रेरी का 29 सितंबर 2023 को हिंडौन के तत्कालीन विधायक भरोसी लाल जाटव ने विधिवत उद्घाटन किया था। उस समय कस्बे के कुछ भामाशाहों ने डिजिटल लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरे, एसी सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणाएं की थी। अभी तक यह घोषणाएं पूरी नहीं हुई है। लाइब्रेरी में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण पूरी सीटें नहीं भर रही है। लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने प्रशासन से पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है।


Support us By Sharing