शिकायत के बाबजूद, रास्ते में जमा कीचड़ से ग्रामीण परेशान
बामनवास/ ग्राम पंचायत बगलाई के खेड़ली गांव में थाई से हायर सेकेंडरी स्कूल तक के रास्ते में सड़क निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा करवाया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार के द्वारा रास्ते को 2 फीट से ज्यादा खुदाई करके पटक रखा है, जिसमें लगातार पानी भरा हुआ एवं कीचड़ हो रहा है एवं आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कुलदीप सत्तावन ने बताया कि यह खेड़ली गांव का यह मुख्य रास्ता है जिससे होकर और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी प्रतिदिन निकलते हैं एवं गांव के प्रत्येक नागरिक को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है रास्तों में पानी भरा होने के कारण कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो रही है एवं मच्छरों से बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है लगातार सरपंच एवं ठेकेदार से शिकायत करने के बावजूद अभी तक एक महीना होने के बाद भी ना तो सड़क का निर्माण कार्य चालू किया गया है ना ही कोई तरीके का आश्वासन दिया जा रहा है लगातार लोगों को उसे रास्ते से दो पहिया वाहनों को निकालने एवं आने जाने में भी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मौके पर राजेश मीना, कुलदीप सत्तावन,मोना, रामभजन बाबा, सुशील, सौरव उपस्थित थे.
कब तक करे शिकायत
ग्रामीण कुलदीप सत्तावन ने बताया कि इस रास्ते को सड़क निर्माण के नाम पर एक महीने से ज्यादा समय से 2 फ़ीट के लगभग खोद दिया गया लेकिन उसके बाद उसी स्थिति में छोड़ दिया है जिस से बहुत ज्यादा परेसनियो का सामना करना पड़ता है इतना कीचड़ हो रहा है कि पैदल निकलना भी दुर्लभ हो रहा है व मच्छरों से बिमारियों से ग्रमीण बीमार हो रहे है इस समस्या के लिए सरपंच को अब तक कई बार अवगत करा दिया लेकिन कोई समाधान नही हुआ है आखिर कब पंचायत जागेगी कब तक ग्रामीणों को ऐसे ही रास्ते से गुजरना होगा.

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।