खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी टूटे बिजली के पोल में दौड़ रही मौत विभाग बना अंजान
प्रयागराज। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते शिवराजपुर चौराहे से शंकरगढ़ रोड पर यूनियन बैंक एटीएम के पास लगभग डेढ़ महीने पहले आए चक्रवाती तूफान में बिजली का पोल टूट कर ध्वस्त हो गया था लेकिन आज तक उसे बदला नहीं जा सका, बल्कि उसे एक छत में टिका कर हाईटेंशन तार में बिजली दौड़ा दी गई नतीजा यह है कि करंट उतरने से लोगों के घर में मौत दौड़ रही है मगर विभाग कुंभकरणी निद्रा में मस्त है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि भीड़-भाड़ तथा बाजार की जगह होने के कारण आवागमन बराबर बना रहता है ऐसे में जर्जर तार तथा टूटे हुए खंभे की वजह से बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। विद्युत पोलों तथा तारों की देखरेख के अभाव में जर्जर विद्युत तार तथा पोल किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। इस टूटे खंभे व जर्जर तार को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हुए किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।