गौ सेवा करना हमारा परम लक्ष्य गौ सेवा ही गोविंद सेवा-प्रधान प्रतिनिधि
प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर विकास खंड शंकरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गौआश्रय स्थल चकशिवचेर मंदुरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू पांडे ने कहा कि गौ सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है जिसका मैं निर्वहन करना ही अपनी पहली प्राथमिकता समझता हूं।जिसके कारण हम लोग गायों की देखभाल के लिए गोपालकों के अतिरिक्त खुद इनकी भूसा चारा चूनी का ध्यान देते हुए निर्वहन करता हूं मौजूदा समय में गौ संरक्षण केंद्र में पंजीकृत गोवंश से अधिक गोवंश हैं। जब मीडिया की टीम कान्हा गौशाला पहुंची तो देखकर हतप्रभ रह गई क्योंकि खुद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोवंशों को चारा अपने हाथों से खिलाते हुए देखे गए।जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि गायों को उत्तम पौष्टिक आहार मिल सके एवं गाय तंदुरुस्त रहें साथ ही दूध देने वाली गाय पौष्टिक आहार मिलने से अपने बछड़ों को भरपेट दूध पिला सके।जबकि हमारे यहां सारी व्यवस्था करने के साथ-साथ उत्तम पेयजल की व्यवस्था सुगमता पूर्वक की गई है। वहीं पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि हम अपने गौशाला में खुद गायों की देखभाल करता हूं जब कि गोवंश अधिक मात्रा में होने के कारण 6 गोपालक होने के बावजूद भी 3 गोपालक अपने स्वयं के खाते से नियुक्त कर दिया हूं ताकि गायों की अच्छी तरह से देखभाल हो सके। गो आश्रय स्थल पर गोवंश की देखभाल के लिए जिम्मेदारों द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए उन्हें प्रतिदिन भूसा चोकर के साथ-साथ हरा चारा खिलाया जा रहा है। और नेपियर ग्रास गौशाला के पास ही खेत में उगाई गई है जो पठारी क्षेत्र होने के बावजूद भी लहलहा रही है। देखा गया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गो आश्रय स्थल के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंशों की सही रूप से देखभाल की जाए यदि कोई भी गाय बीमार होती है तो उसकी जानकारी तत्काल दी जाए जिससे कि पशु चिकित्सक द्वारा समय से उसका इलाज कराया जा सके। इस विषय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधिने बताया कि गोवंशों की व्यवस्थाओं में कहीं से भी कुछ परेशानियां उत्पन्न होती है तो उसे हम दूर करने के लिए प्रयासरत रहते हैं और सक्षम अधिकारियों के सतत प्रयास से ही यह गो आश्रय स्थल चकशिवचेर मंदुरी बेजुबान गोवंशों के सहारा का केंद्र बन सका। बताया गया कि कुछ तथा कथित लोगों द्वारा मनगढ़ंत साजिश रच कर खाली चन्नी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया क्योंकि सुबह और शाम गोवंशों को भूसा देने से पहले चन्नी को बाकायदे साफ सुथरा किया जाता है उसी समय चुनावी रंजिश के बदौलत मुझसे ईर्ष्या रखने वाले कुछ लोगों ने मुझे और मेरे गौशाला को बदनाम करने की फिराक में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर प्रसारित की गई जो बेवजह और बेबुनियाद है।