सवाई माधोपुर, 7 फरवरी। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने बहरावण्डा खुर्द में कार्यवाही करने पहुंची।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि बहरांवडा खुर्द में खाद्यकारोबरकर्ता के यहाँ अवधिपार लाल मिर्च पाउडर अलग अलग पैकिंग में रखी मिली जिन्हे मौके पर ही नष्ट कराया, साथ ही एक नमूना दीपक ब्रांड नमकीन का लिया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठानों के कढाई में काम लिए जा रहे तेल को चेक किया जिनके टीपीसी वैल्यू ज़्यादा मिली उन्हें मौके पर ही नष्ट कराया गया।
वहीं वजीरपुर में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर 5 नमूने लाल मिर्च पाउडर,चाय ,हल्दी पाउडर आर आर एम, मामरा बादाम देव व नमकीन के नमूने लिए। सूचना मिलते ही अधिकतर दुकानदरों ने दुकाने बंद कर दी व पूरा बाज़ार बंद हो गया। वहीं गंगापुर सिटी में विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ता संस्थाओं का निरीक्षण किया व सैनिक कैंटीन से 5 नमूने नमकीन, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर व सूजी आदि के नमूने खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम के अंतर्गत लिए गए।लिए गए सभी नमूनों को प्रयोगशाला जांच हेतु जयपुर लैब भेजे गए ।रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
![](https://aawazaapki.com/wp-content/uploads/2025/01/Pankaj-Sharma-min.png)
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।