देव बाबा को लगाई ढोक,परिवार की खुशहाली व दुधारू मवेशी बढोत्तरी की मांगी मन्नत


घोडी नृत्य ने मन मोहा, अरावली पर्वत माला दिखा सैलाब,सीता कुण्ड में लगाई डुबकी

भरतपुर|देव बाबा को लगाई ढोक,परिवार की खुशहाली व दुधारू मवेशी बढोत्तरी की मांगी मन्नत
|श्री देव बाबा मेला कमेटी एवं देव बाबा भक्तों की ओर से गांव जहाज स्थित श्री कारिस देव बाबा मन्दिर पर चल रहे श्री कारिस देव बाबा मेला के तीसरे दिन अरावली पर्वत माला की पहाडियों पर जन सैलाब नजर आया,जो विभिन्न उबड-खाबड व दुर्लभ रास्ताओं से देव बाबा के दर्शन करने को पहुंच रहे थे। जहां भी नजर डाली जाए,वहां ही मेलार्थी व बाबा के भक्तों की भीड नजर आए,जो गावं सीता कुण्ड व सीता बान्ध में डूबकी लगा कारिस देव बाबा मन्दिर पहुंच कर पूजा-अर्चना करने के बाद परिवार की खुशहाली व दुधारू व पालतू मवेशियों की बढोत्तरी की मनत मांगी। साथ ही परिवार में नव शिशु के जन्म व नव विवाहिता की जात दे कर नाचते-कूदते एवं भजन-कीर्तन व बाबा की गोट गाते नजर आए। मेले में घोडा-घोडी एवं ऊंट-ऊंटनी के नृत्य देख भावविभोर हो गए। वही मेले में जमकर खरीदारी की और रहट-झूला आदि का आनन्द लिया। कारिस देव बाबा के सेवक खुबीराम गोठिया व नृपत गोठिया ने बताया कि 24 अप्रेल से कारिस देव बाबा का मेला शुरू हो गया,तीसरे दिन तक करीब सवा लाख से अधिक लोगों ने देव बाबा के दर्शन किए,ये मेला 10 मई तक आयोजित होगा। बयाना से जहाज वाया वैर एवं हिण्डोन से जहाज वाया बल्लभगढ आदि मार्ग पर ग्रामीणों के द्वारा मेलार्थियों को जलपाल,भोजन,आवास,दवा आदि की के पाण्डाल लगाए हुए है। मेले की व्यवस्था कमेटी के सदस्य तोताराम प्रधान,पूर्व सरपंच हरभान सिंह,इटामडा के उद्योगपति प्रताप सिंह गुर्जर,उद्योगपति नरेश पटेल,कमल प्रधान,पूर्व सरपचं भीम सिंह कारवान,पूर्व सरपचं मानसिंह,समाजसेवी जगदीश कारवान,रामवीर मोलोनी आदि सहित प्रशासन देख रहा है। मेले में राजसथान,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,गुजरात, केरल,जम्मू-कश्मीर,हरियाणा,बिहार,दिल्ली,पंजाब,झारखण्ड आदि प्रान्त के देव बाबा भक्त सहित भारी सख्यां में स्थानीय व पडौसी जिले दौसा,अलवर,धौलपुर,डीग,मथुरा,फरिदाबाद आदि स्थान से मेलार्थी आ रहे है।

यह भी पढ़ें :  अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का किया आयोजन


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now