देव सेना का मिलन समारोह व विशाल कन्हैया दंगल कार्यक्रम विशाल जनसमूह के साथ सम्पन्न


देव सेना का मिलन समारोह व विशाल कन्हैया दंगल कार्यक्रम विशाल जनसमूह के साथ सम्पन्न गापुर सिटी। पंकज शर्मा। देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने बताया की आज देव सेना का मिलन समारोह व विशाल कन्हैया कार्यक्रम था जिसमे पूरे राजस्थान सहित मध्यप्रदेश से जनसमूह ने भागिदारी ली इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली से पधारे हुए फिल्म अभिनेता राजा गुज्जर जनता के लिए आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
राजा गुज्जर एक फिल्म अभिनेता के साथ सोने की चैन,सोने के बड़े कड़े, अंगुलियों मे सोने की बिटी पहनने के शौकीन हैं उनके यह आभूषण लोगो को काफी हद तक आकर्षित करते हैं। देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने बताया कि राजा गुज्जर ने इस मौके पर समाज में एकजुटता, भाईचारा सहित समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। इस दौरान राजा गुज्जर के साथ फोटो लेने की युवाओ मे होड़ मची रही,एक किलोमीटर लम्बी वाहनो की कतार से रास्ते जाम हो गये जिसको पुलिस ने आमजन के सहयोग से सुचारू करवाया।आमजन में देव सेना के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर द्वारा आयोजित इस विशाल कार्यक्रम को लेकर आमजन मे काफी चर्चाएं रही ,लोगो का कहना था कि इतना बड़ी संख्या में लोगो का जनसैलाब आज तक खण्डार मे कभी नहीं हुआ,ऐसा लग रहा था जैसे यह महासंगम था।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में फिल्म अभिनेता राजा गुज्जर ,पूर्व प्रधान गिर्राज गुर्जर,राहुल खटाणा जयपुर,शीशराम गुर्जर झुन्झुनू,भगवान सिंह गुर्जर बौली, जगमोहन गुर्जर जयपुर, मुरली राम गुर्जर बौली, हनुमान गुर्जर जयपुर,राजवीर बस्सी,अजीत बैसला,पम्मी खटाणा,डां बालाराम गुर्जर, गिर्राज एडवोकेट, देवीशंकर ढ़ोटी,पूरण बासोंद सहित समाज के अनेक भामाशाहों,युवा नेताओ और समाजसेवक शामिल हुए। अतिथि इतने थे कि मंच पर जगह नहीं बची और भीड़ इतनी थी कि पांडाल के बाहर भी पांडाल से ज्यादा भीड़ थी। देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने अंतिम सम्बोधन में पधारे हुए सभी अतिथिगणो व देवतुल्य जनता को कार्यक्रम मे पधारने के धन्यवाद दिया व एकता,भाईचारा रखने की अपील की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now