विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

Support us By Sharing

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने किया केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन

गंगापुर सिटी, 3 जनवरी 2024। टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने आज बुधवार को गंगापुर सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 दिवसीय विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आम जनता तक पहुँचाने मे यह प्रदर्शनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जौनपुरिया ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनने कि ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार न सिर्फ अपने देशवासियों के सर्वांगीण कल्याण के लिए प्रयासरत हैं अपितु सही मायने में वैश्विक एकता व कल्याण की दिशा में भी प्रयासरत हैं। उन्होने बाताया कि टोंक-सवाई माधोपुर जिले में पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार कि सभी जन कल्याणकरी योजनाओं, जैसे उज्जवला योजना, सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत, इत्यादि योजनाओं मे उल्लेखनीय प्रगति हुई है।|

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संभाग प्रभारी एवं पूर्व विधायक हेमराज मीणा, ने कहा की सरकार की योजनाएँ तथा कार्यक्रम तभी सफल हो सकते है, जब इनमें जनता की सहभागिता हो।| उन्होने उपस्थित जन समूह को प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही जानकारी से लाभ लेने कि अपील भी की।

विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन करते सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया

इस अवसर पर गंगापुर सिटी की जिला कलेक्टर श्रीमती अंजलि राजौरिया ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये उपस्थित जन समूह से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी में उपलब्ध जानकारियों को न सिर्फ देखे, बल्कि इनसे सीखे भी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये समाज सेविका और स्वर्गीय रत्न लाल मीठा लाल फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ममता मीना ने कहा कि आज भारत की चिकित्सा और आर्थिक क्षेत्र में हुई प्रगति का लाभ सारी दुनिया को मिल रहा है। उन्होने कहा कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी की शताब्दी मना रहा होगा तब भारत का स्वरूप कैसा होगा, इसका रोडमेप इस प्रदर्शनी में देखा जा सकता है।

विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में उपस्थित जनसमूह

कार्यक्रम के प्रारंभ में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के संयुक्त निदेशक रामखिलाडी मीणा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में इस प्रकार की 20 प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मनोरंजक तरीके से अलग-अलग क्षेत्रों की जानकारी प्रदर्शित की गई है। उन्होने बताया कि इस प्रदर्शनी में आजादी के अमृत महोत्सव से संबन्धित जोन भी बनाया गया है जिसके माध्यम से नयी पीढ़ी को आजादी के लिए हुए लम्बे संघर्ष और आजादी के लिए दिए गए बलिदानों की जानकारी प्राप्त होगी।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर जिला कलेक्टर श्रीमती अंजली राजौरिया, विकसित भारत संकल्प यात्रा के संभाग प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री हेमरज मीणा, प्रधान गंगापुर सिटी श्रीमती मंजु गुर्जर, प्रधान बामनवास श्रीमती शशिकला , केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के संयुक्त निदेशक श्री रामखिलाड़ी मीणा, उपस्थित थे तथा सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत में मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर साँसद और अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी सरहना की।

 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनकल्याणकरी योजनाओं से संबन्धित मौखिक प्रशानोत्तरी प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, महिला व बाल विकास विभाग, स्वस्थ्य विभाग, भारतीय डाक विभाग,इत्यादि विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं।

इस प्रदर्शनी में अनेक एक्टीविटी जोन भी बनाए गए हैं, इनमें फिट इंडिया जोन, डिजिटल गेम जोन, महिला सशक्तीकरण जोन तथा VR जोन शामिल हैं। यह प्रदर्शनी 5 जनवरी 2024 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा। इस प्रदर्शनी का अधिकाधिक नागिरकों व विद्यार्थियों से अवलकोन करने तथा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का अनुरोध केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर द्वारा किया गया है।


Support us By Sharing