विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर निगम द्वारा किया गया आयोजन

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर निगम द्वारा किया गया आयोजन

प्रयागराज।केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में 15 नवम्बर से 26 जनवरी 2024 तक ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों का आयोजन नगर निगम, प्रयागराज द्वारा कराया जा रहा है। बुधवार को योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम प्रयागराज द्वारा नवाबयूसुफ रोड, नियर बी0एस0एन0एल0 कार्यालय के पास कराया गया। उक्त कार्यक्रम में कैम्प आयोजित करते हुए केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा-वित्त पोषण सेवाएं, पी0एम0 उज्जवला योजना, पी0एम0 आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, पी0एम0 सौभाग्य योजना, पी0एम0भारतीय जन औषधीय परियोजना, अटल पेंशन योजना एवं आधार कार्ड के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ प्राप्त होने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत महापौर द्वारा किया गया। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गयी एवं भारत को 2047 तकआत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु शपथ लिया गया। उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योजनाओं के संतृप्तीकरण में किये गये सहयोग पर सभी पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!