विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित


विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के नगर परिषद सभागार में सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डाक्टर खुशाल यादव ने की। कार्यक्रम में उपस्थित जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन ने एलईडी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद को देखा एवं सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी आमजन को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा से अब तक 11 करोड़ देशवासी लाभान्वित हो चुके हैं मंत्री बनने के बाद अपनी पहली सवाई माधोपुर यात्रा में उन्होंने बताया कि मेरा राजनीतिक जीवन सवाई माधोपुर की पावन धरा से प्रारंभ हुआ था एवं रिटायरमेंट के साथ अंत भी यही से होगा यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now