विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का कुशलगढ में हुआ आयोजन
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: बांसवाड़ा जिला के उपखंड मुख्यालय कुशलगढ के नगरपालिका के टाउन हॉल में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश को आमजन के बीच प्रसारित किया गया।कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान कार्ड, फ्री हेल्थ चेकअप, पीएम स्वनिधि योजना,पीएम आवास योजना,श्रम विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग के कैम्प में लाभार्थीयों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्रित जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर रहे । पूर्व संसदीय सचिव ने कहा ये सरकार गरीब किसानो मजदूरों के हित में तथा महिलाओं की सम्मान में उज्वला गैस योजना,वृद्धा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना,नारी शक्ति वंदन और महिला आरक्षण सहित तमाम योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रही है। प्रदेश के विकास के लिए भजनलाल सरकार प्रतिबद्ध है तथा न्याय सुशाशन और समर सता के मूल पर कार्य कर रही है।अयोध्या में भगवान श्री राम के नए भव्य मन्दिर का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से आगामी 22 जनवरी को होने जा रहा है पूरे देश की जनता भगवान श्रीराम की भक्ति में सराबोर हो गई है। ये हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है।नपा अध्यक्ष बबलू मईडा ने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने प्रस्तुतियां दी। उनको भी मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मौजूद संकल्प यात्रा के जिला प्रभारी दीप सिंह वसुनिया,प्रधान कानहिंग रावत,नपा अध्यक्ष बबलू मईडा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,संकल्प यात्रा कुशलगढ प्रभारी लीला पडियार,हेमेंद्र पंड्या,कमलेश कावड़िया,जिनेन्द्र सेठिया,पार्षद महावीर कोठारी,महेंद्र शाह,जितेंद्र अहारी,राहुल सोनी,संजय चौहान,एसडीएम रामलाल मीणा, ईओ मुकेश मधु, एनयूएलएम जिला प्रबंधक गुलाब सिंह सिसोदिया और नगरपालिका से सुमित चरपोटा,नेहा सोनी,जयदीप, ईशिका,शबाना,अर्चना, दीपेश्वर,विशाल,जमेरा,जय,संजय पिठाया सहित नगर से सम्मानित महिला पुरुष मौजूद थे। संचालन प्रशांत नाहटा ने किया।