विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का पूजन कर किया स्वागत

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का पूजन कर किया स्वागत

डीग= 30 दिसंबर केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को डीग शहर में लक्ष्मण मंदिर के सामने और दोपहर बाद नेहरू पार्क में विश्व भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
जरूरतमंद एवं वंचित परिवारों तक राहत पहुंचाने के लिए शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा काउंटर संचालित किए गए जिन पर लोगो को योजनाओं की जानकारी देते हुए उनमें पंजीकरण का कार्य सजकता के साथ किया गया। डीग में शहरी क्षेत्र से लेकर दूर दराज के ग्राम पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी की धूम है और लोग भारी मात्रा में शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके साथ ही योजनाओं में पंजीकरण करा कर विभिन्न फ्लैगशिप स्कीमों का पूरा लाभ ले रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरो के माध्यम से जो लोग पहले सरकारी योजनाओं में पंजीकरण किसी भी कारणवश नहीं कर पाए है उन्हे सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र परमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे शिविर में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम सहित अन्य योजनाओं का बेहतर एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए। इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र खंडेलवाल, शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता दाऊ दयाल नस्वरिया रघुवीर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

सोमवार को यहां लगाए जाएंगे शिविर

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के तहत सोमवार को मध्यान् पूर्व नगर के इंदिरा सर्किल और मध्यान् पश्चात सीकरी के बस स्टैंड के पास शिविर आयोजित किए 9जाएंगे। वही डीग की ग्राम पंचायत खोहरी और श्योरावली, कुम्हेर के ग्राम पंचायत ताखा और गुनसारा, नगर की ग्राम पंचायत तेस्की और जलालपुर और कामां की ग्राम पंचायत खेरली गुमानी और पाई में सोमवार को विकसित भारत शिविर लगाए जाएंगे।


Support us By Sharing