चामुण्डा माता मंदिर परिक्रमा मार्ग का विकास प्रारम्भ

Support us By Sharing

समृद्ध भारत अभियान परिक्रमा मार्ग में पौधरोपण, तालाब का जीर्णोद्धार व लाइटिंग का करेगा कार्य

भरतपुर 28 जून|समृद्ध भारत अभियान संस्था ने कुम्हेर के पैंघोर में स्थित चामुण्डा माता मंदिर के परिक्रमा मार्ग के विकास का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। विकास कार्याे के तहत् परिक्रमा मार्ग में 108 नीम के पौधे लगाने, तालाब का जीर्णोद्धार और लाइटिंग का कार्य कराया जायेगा।

संस्था ने निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि चामुण्डा माता मंदिर समिति की मांग पर माता के परिक्रमा मार्ग का विकास का कार्य शुरू करा दिया गया है। उन्होने बताया कि परिक्रमा मार्ग में छाया के लिए 108 नीम के पौधे लगाये जायेंगे। जिनके लिए गढढे खोदने का कार्य शुरू हो चुका है। नीम के पौधे 3-4 साल में जब वृक्ष बन जायेगे तो पूरी परिक्रमा मार्ग में छाया हो जायेगी। जिससे परिक्रमार्थियों को धूप से होने वाली परेशानी नहीं हो सकेगी। इसी प्रकार परिक्रमा मार्ग के पास बने तालाब से मिट्टी निकलवा कर इसका जीर्णोद्धार कराया जायेगा। तालाब जब वर्षा के पानी से भर जायेगा तो मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थी इसमें स्नान भी कर सकेंगे। साथ ही इस पानी का उपयोग पौधों की सिचाई के लिए भी किया जा सकेगा।

इसी प्रकार परिक्रमा मार्ग में लाइटिंग की व्यवस्था सार्वजनिक निर्माण विभाग व विद्युत निगम के सहयोग से कराई जायेगी। कार्य प्रारम्भ करते समय चामुण्डा माता कमेटी के अध्यक्ष फतेहसिंह, कुम्हेर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन बृजेश अग्रवाल, तेजेन्द्र फौजदार, कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामवीर, ओम प्रकाश मास्टर, मंदिर के महन्त हरि प्रसाद लवानियॉ सहित आपस पास के गांवों के लोग उपस्थित थे।


Support us By Sharing