कुशलगढ़|आबापुरा नवीन पंचायत समिति व राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की गई। भारतीय जनता पार्टी बांसवाड़ा के कार्यकर्ताओ ने जयपुर आवास जाकर जनजाति केबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विकास विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी एवं गढ़ी विधानसभा विधायक कैलाश मीणा दोनों को बांसवाड़ा जिले में प्रदेश के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दीया कुमारी द्वारा जिले के लिए ऐतिहासिक बजट देने के लिए बधाई देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हकरू भाई मईडा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले को कई सारी सौगातें दी जिसमें जिले के चारों ओर रिंग रोड, तलवाडा हवाई पट्टी चौड़ाई एक लाख पच्चीस हजार बेरोजगारों को नौकरी देने एवं डेढ़ लाख प्राइवेट जॉब नेशनल हाईवे बांसवाड़ा के चारों तरफ रिंग रोड की घोषणा ऐतिहासिक है।ट्राईबल ट्यूरिज्म को बढ़ावा के लिए 100करोड़ की घोषणा जिसमें मानगढ़ धाम,त्रिपुरा सुंदरी,बेणेश्वर धाम, गौतमेश्वर महादेव मंदिर आदि आस्था क्षेत्रों में विकास होगा,किसान सम्मान निधि 9000 हजार मिलेंगे,पांच हजार की आबादी वाले गांवों में अटल प्रगति पथ बनेगा दस लाख परिवार खाद्य सुरक्षा में जुड़ेंगे, घरेलू बिजली उपभोक्ता को अब 150 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी प्रत्येक विधानसभा में सड़क सुदृढ़ीकरण हेतु 10 करोड़ का प्रावधान सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन की बढ़ोतरी का प्रावधान किसानों के खेतों में तारबंदी हेतु बजट में सुविधा जैसी अनेकानेक जनहित कारी बजट के लिए साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही आंबापुरा को पंचायत समिति बनाने एवं राजकीय महाविद्यालय खोलने,प्रतिभावान वंचित बालिकाओं को अतिशीघ्र स्कुटी दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आंबापुरा कन्हैयालाल डिंडोर पूर्व मंडल अध्यक्ष आंबापुरा प्रभुलाल निनामा नवीन खराड़ी व अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।